बह पोरोब अवसर पर बदाबदि बिड़उ (प्रतियोगिता परीक्षा) 2026 का आयोजन
आदि संस्कृति एवं विज्ञान संस्थान, शासकीय इकाई झींकपानी द्वारा बह पोरोब अवसर पर बदाबदि बिड़उ (प्रतियोगिता परीक्षा) 2026 का आयोजन किया जा रहा है।
यह प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 25 जनवरी 2026 को आयोजित होगी।
संस्थान द्वारा जानकारी दी गई है कि परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जारी है, जिसकी अंतिम तिथि 18 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। इच्छुक प्रतिभागी समय रहते अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
विशेष बात यह है कि यह परीक्षा वारङ चिति लिपि में आयोजित की जाएगी, जिससे पारंपरिक आदिवासी भाषा, लिपि एवं संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।
संस्थान ने अधिक से अधिक विद्यार्थियों एवं युवाओं से इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की है।
